इंदौर ! उज्जैन जिले के कस्बे महिदपुर में शुक्रवार को दो पक्षों के आमने –सामने हो जाने से अचानक तनाव फ़ैल गया. पुलिस ने स्थिति सम्भाल ली. फिलहाल वहां पूरी तरह से स्थिति सामान्य है. यहाँ एहतियातन धारा 144 लगा दी गई है. बताया जाता है कि महिदपुर के नागौरी बाज़ार इलाके में दो पक्षों के बीच शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. स्थानीय निवासियों के मुताबिक कल यहाँ कादिर नाम के आरोपी का पुलिस द्वारा चप्पल और डंडे मारते हुए जुलुस निकाले जाने से क्षुब्ध कुछ लोग आज इसके विरोध में ज्ञापन देने जा रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों से उनकी कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते हालत बेकाबू होने लगे. एक दूसरे पर पथराव और कुछ दुकानों में तोडफ़ोड़ की भी खबर है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पंहुचकर स्थिति संभाली. कस्बे की सभी दुकानें बंद हैं. उधर कल की घटना में थाना प्रभारी एससी शर्मा को भी आज निलंबित कर दिया गया. नए थाना प्रभारी अजय वर्मा ने आमद दी है. उज्जैन ग्रामीण एसपी मनीष खत्री ने खुद मोर्चा संभाला. उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है. एहतियातन धारा 144 लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *