भोपाल ! राजधानी के पाश इलाके में शनिवार सुबह मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक महाविद्यालय की शिक्षिका पर तेजाब से हमला कर दिया। बदमाशों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब शिक्षिका कॉलेज जा रही थी। हमले में झुलसी शिक्षिका को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, अरेरा कॉलोनी में रहने वाली पूजा (बदला हुआ नाम) शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे रोजाना की तरह घर से कॉलेज बस पकडऩे 11 नंबर स्टॉप के लिए निकली। बस स्टॉप से पहले मकान नंबर ई-4/377 के सामने उससे कुछ दूर आगे आकर एक मोटरसाइकिल रुकी। मोटरसाइकिल चालक चेहरे पर नकाब पहने था, जबकि उसके पीछे बैठा बदमाश बुर्खा पहले हुए था। बुर्खा वाला आरोपी उसके पास आया और कागज निकालते हुए वर्मा जी के मकान के बारे में पूछा। पूजा कुछ बोलती उससे पहले ही आरोपी ने बैग में से एक कुप्पी (केन) निकालकर उस पर तेजाब उड़ेल दिया। तेजाब फेंकने के बाद वह अपने साथी के साथ फरार हो गया।
सिवनी की रहने वाली है पीडि़ता: पुलिस के मुताबिक पूजा पिता सुशील नामदेव उम्र 25 वर्ष मूलत: सिवनी की रहने वाली है। एक साल पहले ही उसने बीई की पढ़ाई पूरी की थी। भोपाल में वह अरेरा कालोनी में एक किराए के मकान में अकेली रहती थी। पूजा रातीबढ़ स्थित निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राध्यापक है। पूजा के पिता सुशील की सिवनी में सिलाई मशीन का व्यापार करते हैं, जबकि उसकी छोटी बहन भोपाल में पढ़ाई कर रही है, जो कि एक छात्रावास में रहती हैं।
–सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक की पत्नी आई मदद को आगे
बताया गया, कि तेजाब के हमले में पूजा के अधिकांश कपड़े जल गए थे और वह सडक़ पर खड़े-खड़े लोगों को मदद के लिए बुला रही थी। वह जान बचाने के लिए चिल्लाते हुए सडक़ पर दौड़ लगाते हुए घर की तरफ भागी। जलन होने पर उसने रास्ते में अपने कपड़े फाडऩे शुरू कर दिए। करीब 300 मीटर दौडऩे के बाद एक सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक की पत्नी ऊषा मिश्रा पीडि़त की मदद के लिए आई। वे उसे अपने पल्लू में लपटेकर उसके मकान तक ले गईं। जहां मकान मालकिन बलजीत कौर देवल ने चादर से उसे ढांकते हुए तुरंत अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। डॉ. राजेश शर्मा के अनुसार पीडि़ता करीब 20 फीसदी झुलस गई है।
एक तरफा प्रेम का हो सकता है मामला: पुलिस
हबीबगंज थाना प्रभारी रवींद्र यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला एक तरफा प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। पूजा फिलहाल कुछ भी बताया पाने में असमर्थ है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पूजा के बयानों के बाद ही आरोपियों का सुराग लग सकेगा।