मुंबई। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने लोगों के मन में एक खौफ पैदा कर रखा है। देश में संक्रमण और मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा था। हालांकि अब वायरस से थोड़ी राहत मिल गई है। कई राज्यों 1 जून से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। वैज्ञानिकों ने कोविड की तीसरी लहर को लेकर पहले ही अलर्ट कर दिया है। इस बीच महाराष्ट्र के अहमदनगर से एक बुरी खबर सामने आई हैं। यहां मई महीने में 8000 से ज्यादा बच्चों के कोरोना संक्रमित होने का पता चला है।

जिला प्रमुख राजेंद्र भोसले ने कहा कि आठ हजार से अधिक बच्चों का एक ही महीने में कोरोना संक्रमित होना चिंता का विषय है। इसी बीच कोविड की तीसरी लहर से लड़ने के लिए महाराष्ट्र के सांगली डिस्टिक में बच्चों के लिए स्पेशल कोविड वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। एमएलए संग्राम जगपत ने कहा बताया कि दूसरी वेव के दौरान जिस तरह बिस्तर और ऑक्सीजन की कमी थी। हमें तीसरी लहर के दौरान इससे बचने की जरूरत है। इसीलिए हम सारी तैयारियां में जुट गए हैं। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘सरकार तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’ उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि तीसरी लहर कब और किस तारीख को आएगी। इस लिए हमें अपने बचाव में कोई कमी नहीं छोड़नी है। सीएम ठाकरे ने लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग जिलों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिन इलाकों में कोविड मरीजों की संख्या ज्यादा होगी, वहां सख्ती बढ़ा दी जाएगी। जबकि जिन जगहों पर मामले कम होंगे वहां कुछ छूट दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *