मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार (26 अगस्त) को कोविड-19 के सर्वाधिक 14,888 नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,18,711 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 295 और लोगों की मौत हो गई है जिन्हें मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक 23,089 लोग अपनी जान इस महामारी से गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 7,637 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 5,22,427 हो गई है। अधिकारी के मुताबिक इस समय राज्य में 1,72,873 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को राजधानी मुंबई में 1,854 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 28 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुंबई में अब तक 1,39,537 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 7,505 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल शहर में 18,979 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर में 1,640 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में शहर में 37 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई। अधिकारी के मुताबिक अब तक महाराष्ट्र में 37,94,027 लोगों की जांच की गई है।


दूसरी ओर, मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि धारावी में अब तक संक्रमण के कुल 2,737 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक समय में ‘हॉटस्पॉट’ बन चुके धारावी में फिलहाल 97 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारी ने कहा कि अब तक सामने आए कुल मामलों में से 2,380 मरीज ठीक हो चुके हैं। नगर निगम ने जून माह से ही धारावी में कोविड-19 से होने वाली मौत की जानकारी देना बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *