मुंबई । महाराष्ट्र में सोमवार (17 अगस्त) को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,493 नए मरीज सामने आने से इस महामारी के मामले छह लाख के पार चले गए, जबकि 288 और मरीजों की जान चली गई। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 8,493 नए मरीज सामने से इस महामारी के मामले बढ़कर 6,04,358 हो गए, जबकि 288 और लोगों की इस वायरस से मृत्यु हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 20,265 हो गई। उन्होंने बताया कि सोमवार को कोविड-19 के 11,391 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में अबतक 4,28,514 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब 1,55,268 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई में 753 नए मामले सामने आए और 40 मौतें हुईं। इससे शहर में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,29,479 हो गई और मरने वालों की संख्या 7,173 हो गई। मुंबई में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 17,704 है। इसी तरह पुणे में 919 नए मरीज सामने आए और जिले में इस महामारी के मामले 80,407 हो गए, जबकि 26 मरीजों की जान चले जाने से जिले में अबतक 2077 लोगों इस वायरस से मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 32,06,248 लोगों की जांच की गई है।
धारावी में संक्रमितों की संख्या 2672 हुई
दूसरी ओर, मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोविड-19 के सिर्फ चार नए मामले सामने आए, जिससे इस इलाके में संक्रमितों की कुल संख्या 2,672 हो गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि 2,672 मामलों में, 2,333 मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि झुग्गी बस्ती में अब केवल 80 रोगी उपचाराधीन हैं। बीएमसी के अनुसार, जी-उत्तर वार्ड में कुल 6,921 कोविड-19 मामले हैं, जिनमें धारावी, दादर और माहिम इलाके आते हैं। इन में धारावी में 2672 मामले हैं, जबकि दादर में 2237 मामले और माहिम में 2012 मामले हैं। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि दादर में 465, जबकि माहिम में 256 मरीज उपचाराधीन हैं।