रायसेन। यहां सरकारी अस्पताल में पदस्थ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ केके लेडवानी ने एक मरीज के पैर का ऑपरेशन करने के लिए उससे 5 हजार रुपए मांग लिए। 3 हजार रुपए की एक किश्त देने के बाद भी ऑपरेशन नहीं करने पर मरीज 2 हजार रुपए देने पहुंचे मरीज के परिजनों ने डॉक्टर को रंगे हाथों पब्लिक से पकड़वा दिया। इस दौरान एक कर्मचारी मौके से भागने लगा, जिसे लोगों ने पकड़ लिया। इस दौरान डॉक्टर खुद के लिए यह सफाई देने लगा कि मैंने उपकरण और दवाई भोपाल से लाने के लिए रुपए लिए थे। मरीज के परिजनों ने इसकी वह ऑडियो रिकार्डिंग भी सुनाई जिसमें डॉक्टर द्वारा 5 हजार रुपए मांगे गए थे। जनता का आक्रोश देख डॉ लेडवानी ने कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना। इस दौरान अस्पताल के अन्य डॉक्टरों ने भी स्वीकार किया कि डॉ लेडवानी मरीजों को प्रताडि़त करते हैं।