भोपाल ! मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इस चरण में 10 संसदीय क्षेत्रों में 64़ 04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान के दौरान तकनीकी गड़बड़ी के चलते 59 ईवीएम बदली गई है, वहीं दो मतदान केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के 10 संसदीय क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान खंडवा संसदीय क्षेत्र में 69़ 85 प्रतिशत और सबसे कम 59़ 81 प्रतिशत मतदान इंदौर में हुआ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद ने बताया कि राज्य के 10 संसदीय क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 59़ 04 प्रतिशत मतदाता अपने वोट डाल चुके थे।
गोविंद ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा मतदान खंडवा संसदीय क्षेत्र में 64़ 59 प्रतिशत और सबसे कम बैतूल में 50़ 78 प्रतिशत वोट डाले। पुरुषों का वोट प्रतिशत 63़ 85 और महिलाओं का वोट प्रतिशत 53़ 85 रहा।
उन्होंने बताया है कि राज्य में मतदान के दौरान 59 ईवीएम बदली गई। वहीं दो मतदान केंद्रों एक खरगोन व दूसरा रतलाम में मतदान का बहिष्कार हुआ। इसके अतिरिक्त बुरहानपुर जिले के बारौली मतदान केंद्र में डाले गए वोट से कम मशीन में दर्ज हुए। वहीं हरदा में एक निर्वाचन अधिकारी की हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई।
राज्य में तीसरे चरण में विदिशा, देवास ,उज्जैन, मन्दसौर, रतलाम, धार , इन्दौर, खरगोन , खण्डवा और बैतूल में एक करोड़ 69 लाख 53 हजार मतदाता मताधिकार का उपयोग करने के लिए योग्य थे। दस संसदीय क्षेत्र में 19 हजार 446 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे। इन मतदान केंद्रों में कुल 23 हजार 854 बैलेट यूनिट (ईवीएम) और 21 हजार 424 कंट्रोल यूनिट (सीयू) उपयोग में लाई गई।
मतदान सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला।
राज्य के 10 संसदीय क्षेत्रों में मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय व राज्य सशस्त्र बल की तैनाती है। वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी के साथ वीडियोग्राफी की जा रही है।
राज्य के तीसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। इनमें विदिशा संसदीय क्षेत्र से भाजपा की सुषमा स्वराज और कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह हैं। वहीं इंदौर में भाजपा की सुमित्रा महाजन, रतलाम में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, मंदसौर में कांग्रेस की मीनाक्षी नटराजन, खंडवा से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव के भाग्य का फैसला मतदाता ने कर दिया।