भोपाल | मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तहत 16 मई को होने वाली मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य की 29 संसदीय सीटों के लिए 51 जिला मुख्यालयों में मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर 16 मई को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होने वाली मतगणना के लिए स्थान निर्धारित कर लिए गए हैं। मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम से ईवीएम को बाहर निकाला जाएगा। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। प्रवेश पत्र होने पर ही मतगणना स्थल पर प्रवेश मिल सकेगा।
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय मतगणना में सेवाएं देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी तैयार कर रहा है। अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान आयोग के दिशानिर्देशों की जानकारी दी जाएगी। राज्य के 29 संसदीय क्षेत्रों के लिए तीन चरणों में 10,17 और 24 अप्रैल को वोट डाले गए थे।