भोपाल। मंगलवार को मप्र में 28 सीटो पर वोट डाले गए। प्रदेश में औसतन 69.68% वोटिंग हुई। इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा में 78.01 वोटिंग हुई। ग्वालियर में सबसे कम व बदनावर में सर्वाधिक मतदान हुआ।
मतदान के साथ 28 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में बंद हो गई। अब 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे। मतदान के दौरान कुछ जगहों पर मशीन खराब होने की शिकायतें भी आईं, जबकि मुरैना के एक केंद्र के बाहर गोली भी चली।
मिली जानकारी के मुताबिक शाम 7 बजे तक 28 सीटों पर 69.68% वोटिंग हुई। अब तक ग्वालियर पूर्व में सबसे कम 48.15% औरसबसे ज्यादा वोटिंग बदनावर में 83.20% मतदान होने की खबर है।
सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों का वोटिंग प्रतिशत
1 आगर- 83.75
2 अम्बाह- 54.30
3 अनूपपुर- 73.37
4 अशोक नगर-76.01
5 बदनावर- 83.20
6 बमोरी- 78.84
7 भांडेर- 72.59
8 ब्यावरा-81.73
9 डबरा- 66.68
10 दिमनी- 61.06
11 गोहद- 54.42
12 ग्वालियर- 56.15.
13 ग्वालियर इस्ट- 48.15
14 हाटपिपलिया- 80.84
15 जौरा- 69.00
16 करेरा- 73.78
17 बड़ा मलहरा- 68.06
18 मधंता- 73.44
19 मेहगांव- 61.18
20 मुरैना- 57.80
21 मुंगावली- 77.17
22 नेपानगर- 75.81
23 पोहरी- 76.02
24 सांची- 68.87
25 सांवेर- 78.01
26 सुमावली- 63.04
27 सुरखी- 71.97
28 सुआसरा- 82.61