भोपाल ! मध्य प्रदेश के हर जिले में जीवन रक्षक एंबुलेस उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य की पहली मिनी आई़ सी़ यू़ युक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का लोकार्पण बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में किया। मुख्यमंत्री चौहान ने एम्बुलेंस का अवलोकन किया तथा इसके माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में इस तरह की अत्याधुनिक जीवन रक्षक एम्बुलेंस चलाई जाएगी।
इस एम्बुलेंस में रक्तचाप, ई़ सी.ज़ी़, तापमान, पल्स को नापने के लिये मल्टीपेरा मानीटर, कृत्रिम श्वसन प्रक्रिया में मदद के लिए वेन्टीलेटर, हार्टअटैक की स्थिति में मरीज को चिकित्सा सेवा के लिए ए़ ई़ डी़ मशीन रहेगी। इसके अलावा एम्बुलेंस वाहन में स्व-चलित वातानुकूलन तथा कुशल पेरामेडिकल तकनीशियन रहेंगे। यह सुविधा प्रदेश के नागरिकों को नि:शुल्क मिलेगी।