भोपाल ! भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में पार्टी को शानदार सफलता मिलेगी और यही सफलता लोकसभा में हमारी फतह का आधार बनेगी। राज्य में सरकार विरोधी (एंटी इंकंबेसी) माहौल जैसी कोई चीज नहीं है। राजधानी भोपाल में भोपाल संभाग के जिलों के पालक और संयोजकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार को तोमर ने कहा कि पार्टी का जो स्वरूप हमें विरासत में मिला है वह हमारे पार्टी के संगठक पूर्वजों के रक्त-पसीने की मेहनत का फल है, हमें इसे सहेजना है। प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह विरासत को संरक्षित रखें।
तोमर ने हाल ही में संपन्न पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान और पंचायत स्तर पर आयोजित भव्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कैडर बेस पार्टी है और कार्यकर्ता उसका मेरूदंड है।
तोमर ने कहा कि पार्टी की संवेदनशील और जनहितैशी नीतियों और सरकार की उपलब्धियों के कारण प्रदेश की जनता के मानस पटल पर छाए हुए है। हर दृष्टि से वातावरण हमारे अनुकूल है। प्रदेश में एंटी-इंकंबेंसी जैसी कोई चीज किसी भी दृष्टि से नहीं है। इसका कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रगतिशील, संवेदनशील नेतृत्व और उनकी जनहितैशी नीतियां है, जिन्होंने जीवन के हर क्षेत्र के व्यक्ति और परिवार, गांव, गरीब, किसान को शीतल स्पर्श दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद कैलाश जोशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। प्रदेश में दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में 2003 तक 10 वषरें तक कांग्रेस की सरकार रही हैं उनकी विफलताओं को लेकर हम सड़कों पर उतरते रहे हैं। कांग्रेस की गलतियों से हमने सबक सीखा है और पिछले साढ़े नौ वषरें में प्रदेश को जबावदेह, संवेदनशील शासन दिया है। यही कारण है कि कांग्रेस आज मुद्दा विहीन होकर बौखलाहट के दौर में आ गई है।
पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने मध्यप्रदेश में संगठन को देश का उत्कृष्ट संगठन बताते हुए कहा कि इसका श्रेय पितृ-पुरूष कुशाभाउ ठाकरे, स्व- प्यारेलाल खंडेलवाल, नारायण प्रसाद गुप्ता जैसे उन हजारों जीवनदानियों को जाता है जिन्होंने अपना जीवन समाज की सेवा और संगठन की समृद्घि के लिए अर्पित किया।
इस मौके पर भोपाल संभाग के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। सभी ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का संकल्प लिया।