भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अब नए कलेवर में नजर आएंगे। इसके लिए यूनिफार्म के कलर और डिजाइन में बदलाव किया जा रहा है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं के लिए दुपट्टे की जगह जैकेट एवं कक्षा 1 से 8वीं तक की छात्राओं के लिए ट्यूनिंग, शर्ट के साथ अब लैगिंग्स भी रहेगी।

छात्रों की यूनिफार्म के कलर में बदलाव किया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र ने शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है, जिस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। हालांकि स्कूल खुलने के बाद विभाग को यूनिफार्म में बदलाव की याद है आई है। नई यूनिफार्म का वितरण इसी सत्र से ही हो जाएगा।

दो यूनिफार्म के लिए अब 600 रुपए

स्कूलों की यूनिफार्म की क्वालिटी अच्छी हो इसके लिए राशि भी 400 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए कर दी गई है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद यूनिफार्म की सिलाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। यूनिफार्म की सिलाई की जिम्मेदारी समाज कल्याण न्याय विभाग को दी गई है। विभाग यह काम स्वयं सेवी संस्थानों माध्यम से कराएगा।

अभी पुरानी यूनिफार्म से चलाना होगा काम

सरकार ने इस बार से सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सिली हुई यूनिफार्म देने की घोषणा की थी। सीएम की घोषणा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यूनिफार्म की सिलाई का काम स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से कराया जा रहा है। अधिकारियों के सुस्त रवैये के चलते यह काम अब भी पूरा नहीं हो सका है, ऐसे में विद्यार्थियों को फिलहाल पुरानी यूनिफार्म से ही काम चलाना होगा। ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए 70 लाख यूनिफार्म तैयार करना है।

अगस्त के दूसरे सप्ताह में वितरण

अगस्त के दूसरे सप्ताह तक यूनिफार्म का वितरण कर दिया जाएगा। यूनिफार्म के डिजाइन में बदलाव किया जा रहा है।

– दीपक जोशी, राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग

प्रस्ताव भेजा दिया है

यूनिफार्म में बदलाव करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। वहां से अनुमति मिलते ही लागू किया जाएगा।

– अमिताभ अनुरागी, मीडिया प्रभारी, राज्य शिक्षा केंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *