भोपाल । मध्य प्रदेश में बारिश ने इस साल काफी कहर बरसाया है। राज्य में बारिश से जहां बाढ़ के हालात बने, वहीं इंसान से लेकर जानवरों तक की जिंदगी मुसीबत में पड़ गई। बारिश से राज्य में अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्व विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल मानसून की बारिश में एक जून से 12 अगस्त के बीच 69 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 19 मौतें सीहोर जिले में हुई है। इसके अलावा राजगढ़ में नौ, इंदौर में सात, रायसेन, शाजापुर व रतलाम में छह-छह, उज्जैन में पांच, खंडवा में चार, आगर मालवा में तीन, छतरपुर में दो और धार व देवास में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं रतलाम जिले में तीन लोग लापता हैं। राज्य में बारिश से कई मकान ढह गए और 205 पशुओं की जानें गईं हैं।
राजस्व विभाग की ओर से जारी ब्यौरे के अनुसार, राज्य में एक जून से 12 अगस्त तक 21 जिले में सामान्य से अधिक, 16 जिलों में सामान्य एवं 14 जिलों में कम वर्षा हुई है। सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिलों में इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, भोपाल, सीहोर, राजगढ़ रायसेन, खंडवा, हरदा, बैतूल, खरगोन एवं छिंदवाड़ा शामिल हैं।
वहीं, 16 जिलों जबलपुर, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, सतना, सिंगरौली, होशंगाबाद, अशोकनगर, विदिशा, ग्वालियर, उमरिया, शिवपुरी, बुरहानपुर, बड़वानी, एवं भिंड में सामान्य वर्षा हुई है। इसके अलावा कटनी, बालाघाट, पन्ना, अनूपपुर, दमोह, सीधी, सागर, टीकमगढ़, मुरैना, दतिया, शहडोल, छतरपुर, श्योपुर और रीवा ऐसे जिले हैं, जहां कम बारिश दर्ज की गई है।