भोपाल ! मध्य प्रदेश में चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश दिलाने के फर्जीवाड़े के मामले में पकड़े गए रणवीर आनंद के आवास पर पुलिस को छापे में सात लाख रुपये नकद और दो हजार राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की खाली अंकसूचियां मिली हैं। राजधानी भोपाल में पिछले दिनों चिकित्सा महाविद्यालयों में फर्जी तरीके से दाखिला दिलाने का काम करने वाले गिरोह के सदस्य के पकड़े जाने के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है।
पुलिस महानिरीक्षक उपेंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी रणवीर आनंद के मंडीदीप स्थित आवास में मारे गए छापे में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की दो हजार खाली अंकसूचियां मिली हैं।
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी विभिन्न इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को बगैर परीक्षा दिए अंकसूचियां उपलब्ध कराने का काम करता था। पुलिस पूछताछ कर रही है।