भोपाल | मध्य प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए शुरू की गई जनश्री बीमा योजना के तहत पिछले चार सालों में दो लाख 12 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। इन हितग्राहियों को 40 करोड़ 48 लाख रुपये से ज्यादा की राशि का भुगतान किया गया है।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस योजना में 15 हजार 879 की सामान्य मृत्यु पर 47 करोड़ 87 लाख 60 हजार रुपये की राशि परिजन को, दुर्घटना मृत्यु व अपंगता वाले 687 व्यक्तियों को चार करोड़ 94 लाख 78 हजार रुपये और एक लाख 95 हजार 850 विद्यार्थियों को 11 करोड़ 86 लाख 93 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी गई है। वर्तमान में योजना में 43 लाख 83 हजार 699 हितग्राही पंजीकृत हैं। गत वित्त वर्ष में 71 हजार 421 हितग्राहियों को 24 करोड़ 21 लाख 13 हजार रुपये की राशि का भुगतान किया गया। वर्ष 2011-12 में 92 हजार 737 हितग्राहियों को 25 करोड़ 31 लाख 4 हजार रुपये की राशि का भुगतान किया गया। वहीं वर्ष 2010-11 में 42 हजार 770 हितग्राहियों को 11 करोड़ 58 लाख 60 हजार रुपये की राशि का भुगतान किया गया। मध्य प्रदेश शासन द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले शहरी एवं ग्रामीण लोगों के लिए जनश्री बीमा योजना एक जनवरी, 2009 से प्रारंभ की गई है। योजना के सदस्य 18 से 59 वर्ष आयु समूह के व्यक्ति होंगे। योजना में बीमित सदस्यों की सामान्य मृत्यु होने पर 30 हजार रुपये, दुर्घटना में मृत्यु अथवा स्थाई पूर्ण अपंगता होने पर 75 हजार रुपये और दुर्घटना में एक आंख या एक हाथ या पैर से अक्षम होने पर 37 हजार 500 रुपये का बीमा लाभ दिया जाता है। बीमित हितग्राहियों के कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत दो बच्चों को प्रतिमाह 100 रुपये की शिक्षावृत्ति दी जाती है।