भोपाल । मध्य प्रदेश में मानसून शुरू होने के बाद से अब तक बारिश और बाढ़ के कारण हुए विभिन्न हादसों में 54 लोगों की जान गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। राजस्व विभाग से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, “राज्य में मानसून शुरू होने के बाद से मंगलवार तक बारिश और बाढ़ के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुए अलग-अलग हादसों में 54 लोगों की जान चली गई। सबसे अधिक 19 लोगों की मौत सीहोर में हुई है। यहां 11 लोग एक साथ बड़े नाले में बह गए। वहीं राजगढ़ में नौ, रायसेन, रतलाम व शाजापुर में छह-छह, उज्जैन में चार, आगर-मालवा में तीन और देवास में एक व्यक्ति की मौत हुई है” बाढ़ तथा बारिश के कारण हुई विभिन्न घटनाओं में 105 मवेशी भी मारे गए हैं। इसके अलावा 829 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए, जबकि 8,928 मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। अब तक आपदा के शिकार लोगों के परिजनों को डेढ़ लाख रुपये दिए जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *