भोपाल। वित्तमंत्री जयंत मलैया ने बजट भाषण में कहा कि 2.25 लाख सालाना आय वालों को प्रोफेशनल टैक्स नहीं लगेगा। 2.25 लाख से 3 लाख तक आय वाले कर्मचारियों को ढाई हजार रुपए की जगह केवल डेढ़ हजार रुपए प्रोफेशनल टैक्स लगेगा। 3 लाख से 4 लाख सालाना आय पर ढाई की जगह दो हजार रुपए टैक्स लगेगा।
यह पूरा बजट दो लाख 4642 करोड़ रुपए का है। बजट में कर्मचारियों का ध्यान रखा गया है। वित्तमंत्री ने कहा कि अध्यापक संवर्ग को समाप्त कर शिक्षक बनाया जाएगा। अतिथि शिक्षक व अतिथि विद्वानों का वेतन बढ़ेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली राशि में वृद्धि की जाएगी।