भोपाल | छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के विरोध में कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को आहूत मध्य प्रदेश बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। दुकानें बंद हैं, नगर परिवहन सेवा भी प्रभावित है। छत्तीसगढ़ में शनिवार को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुए नक्सली हमले में कांग्रेस नेताओं सहित 28 लोग मारे गए थे। इस हमले के विरोध में कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने सोमवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस के आह्वान के चलते सुबह से ही राजधानी भोपाल में दुकानें बंद हैं, नगर परिवहन सेवा प्रभावित है। इतना ही नहीं कई इलाकों में तो सुबह से चाय-नाश्ते की दुकानें तक नहीं खुली हैं।

जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी बंद का व्यापक असर है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टोली सुबह से ही सड़कों पर घूम-घूमकर दुकानें बंद करा रही है। यही कारण है कि बाजार बंद हैं, सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह थमी हुई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *