भोपाल ! मध्य प्रदेश की 13वीं विधानसभा के सभी विधायकों को बुधवार को सरकार की ओर से टैबलेट बांटे गए। यह दीगर है कि प्रदेश के कई विधायकों को टैबलेट और लैपटॉप के बीच फर्क पता ही नहीं है। राज्य की 13वीं विधानसभा का अंतिम सत्र चल रहा है। विधानसभा की परंपरा के मुताबिक अमूमन हर वर्ष बजट सत्र के दौरान सरकार की ओर से विधायकों को उपहार दिए जाते हैं, जबकि इस बार मानसून सत्र में ही सरकार की ओर से विधायकों को उपहार स्वरूप टैबलेट बांटे गए।
उद्योगमंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि यह टैबलेट विधायकों के लिए काफी मददगार साबित होंगे और वे इसका उपयोग विकास के काम में भी कर सकते हैं। महिला बाल विकास मंत्री रंजना बघेल ने टैबलेट को आज के दौर की जरूरत बताया।
खास बात यह है कि कई विधायकों को टैबलेट और लैपटाप का फर्क ही नहीं पता था तथा वे उपहार स्वरूप मिले टेबलेट को लैपटाप बताए जा रहे थे। कई विधायकों ने तो यह भी स्वीकार किया कि उन्हें इसे चलाना नहीं आता। हालांकि राज्य का शासन चलाने वाले विधायकों ने यह दावा जरूर किया कि वे इसे चलाना जल्द ही सीख लेंगे।