दिल्ली। मप्र की 28 सहित यूपी, ओडिशा और गुजरात की 56 विधानसभा सीटों व एक लोकसभा सीट परपर उपचुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। मध्यप्रदेश में 3 नवम्बर को मतदान व 10 नवम्बर को मतगणना होगी। आचार संहिता लागू ही गई है।
चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर उपचुनाव नहीं होगा। जिन सीटों पर चुनाव नहीं होंगे उनमें असम की रंगपारा, सिबसागर, केरल की कुट्टनाद और चवारा, तमिलनाडु की तिरुवोटियूर, गुडियाट्टम (एससी) और बंगाल की फलकट (एससी) सीटें हैं।