भोपाल । आगामी एक नवम्बर को हमारे अपने अनूठे, विकास की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश की स्थापना को 61 वर्ष पूरे हो रहे हैं। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर इस वर्ष अनेक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में आज वल्लभ भवन सभा कक्ष में संपन्न बैठक में इस संबंध में बहुत विस्तार से चर्चा हुई। मैंने मीडिया को भी आज इसकी जानकारी प्रदान की। मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में मुख्य रूप से यह तय किया गया कि सर्वश्रेष्ठ मध्यप्रदेश के हित में विविध गतिविधियां संचालित की जाएंगी। एक से तीस नवम्बर के बीच विकास यात्रा संचालित की जाएगी। नवम्बर महीने में मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि शिलान्यास और उद्घाटन के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। एक दिसम्बर से महिला सम्मेलन होंगे। सोलह से इक्कीस दिसम्बर की अवधि में डिजिटल इंडिया सम्मेलन होंगे। इसके अलावा अक्टूबर माह में 12 तारीख को लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन होंगे। मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस को भव्य और गरिमामय ढंग से मनाने के लिए अनेक समितियों का गठन भी किया गया। इस बार एक नवम्बर की तिथि मील का पत्थर सिद्ध हो, इस दृष्टि से व्यापक तैयारियां की जाएंगी। आगामी 17 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक के पश्चात विभागवार और विषयवार प्रिजेन्टेशन भी होंगे। स्थापना दिवस के संबंध में पूरा प्लान जनता के सामने रखा जाएगा। स्थापना दिवस गतिविधियों की तिथियां शीघ्र ही तय होगी। इसके साथ ही आयोजन का स्वरूप भी और स्पष्ट किया जाएगा। आज से ही राज्य सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू भी कर दी हैं। मध्यप्रदेश के हर नागरिक को अपने प्रदेश की भावना की अभियक्ति करने और समग्र विकास में शामिल होने के लिए संकल्पबद्ध होने का भी यह एक विशेष अवसर है।