भोपाल ! मध्यप्रदेश सरकार किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दे रही है, और इस योजना को आगे भी जारी रखने पर सहमति जताई है। यानी जून के बाद, अगले वित्तवर्ष 2015-16 में भी किसानों को यह लाभ मिलता रहेगा। राजधानी भोपाल में कैबिनेट की आज बैठक हुई। इसका ब्योरा देते हुए सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाएं चला रही है। देश का एकमात्र राज्य मध्यप्रदेश है, जहां किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना हालांकि जून तक ही लागू है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे अगले वर्ष तक जारी रखने पर सहमति जताई है।