सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में चल रही आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा में मुख्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने आए पांच नकली परीक्षार्थियों को पुलिस ने मंगलवार को एक होटल से पकड़ने में सफलता पाने का दावा किया है। इनके पास से 65 हजार रुपये और कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
पद्माकर चौकी के प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि आरक्षक भर्ती परीक्षा में मध्यप्रदेश के बाहर के परीक्षार्थी भी सम्मिलित हो रहे हैं, इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के परीक्षार्थियों ने अपने स्थान पर दूसरे परीक्षार्थियों को बैठाने का इंतजाम किया था। इसके लिए उत्तर प्रदेश से ही सॉल्वर लाए गए थे।
मिश्रा के अनुसार, कुछ संदिग्ध लोगों के जयराम होटल में ठहरे होने की सूचना मिली, इस आधार पर मंगलवार को दबिश दी तो वहां से पांच लोगों को एक कमरे से पकड़ा गया। इनके पास से 65 हजार रुपये और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं।
जब इनसे पूछताछ की गई तो इस बात का खुलासा हुआ कि वे वास्तविक परीक्षार्थियों के बदले परीक्षा देने आए थे।
पुलिस द्वारा पकड़े गए कथित सॉल्वर गिरोह का सरगना संजय दुबे है। वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का निवासी है। उसके चार अन्य साथी भी उत्तर प्रदेश के ही निवासी हैं।