भोपाल| मध्य प्रदेश की उद्योग और व्यापार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का मानना है कि राज्य के उद्योग विभाग में सुधार की जरूरत है। इसी क्रम में राज्य में आ रहे निवेशकों की सुविधा के लिए शुरू की गई सिंगल विंडो (एकल खिड़की) प्रणाली में जरूरत के मुताबिक सुधार किया जाएगा। राज्य सरकार के मंत्री इन दिनों अपने एक वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश कर रहे हैं, उसी क्रम में मंगलवार को खेल एवं युवक कल्याण, उद्योग एवं व्यापार विभाग की मंत्री के तौर पर यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने विभागों की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया।

राज्य में निवेश की स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंधिया ने कहा कि इस वर्ष इंदौर में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों की रुचि का ध्यान रखा गया है, साथ ही उन्हें बेहतर और आसान तरीके से सुविधा मुहैया कराने के लिए एकल खिड़की प्रणाली को अमल में लाया गया है, जिससे निवेशक को सारी सहूलियतें और समस्या का निपटारा एक ही स्थान पर हो सके। राज्य सरकार के ही कई मंत्रियों द्वारा एकल खिड़की प्रणाली पर सवाल उठाए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पंजाब सहित कई अन्य राज्यों में यह प्रणाली सफल रही है, लिहाजा इसमें जो भी कमी आएगी उसे दुरुस्त किया जाएगा। सिंधिया ने बताया कि इसी वर्ष अक्टूबर में इंदौर में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बाद निवेशकों को किसी तरह की परेशानी न हो और वे जल्दी अपनी परियोजना को जमीन पर उतार सके, इसके लिए प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने माना कि इससे पहले हुई समिट में जो करार हुए थे, उनमें से ज्यादातर जमीन पर नहीं आ पाए हैं। इस बार ऐसा न हो यह उनकी कोशिश है।

सिंधिया ने आगे कहा कि आठ से 10 निवेशक ऐसे हैं, जिन्होंने पूर्व में करार किए थे और अपनी परियोजना को धरातल पर नहीं उतारा है। इन निवेशकों से उनका विभाग लगातार संपर्क कर रहा है और प्रयास किए जा रहे हैं कि वे अपने करार के मुताबिक कार्य करें। यशोधरा ने खेल विभाग द्वारा एक वर्ष में हासिल की गई उपब्धियों का भी ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि राज्य की खेल अकादमियों के 25 खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किए हैं। इतना ही नहीं उनके कार्यकाल में खेल विभाग में किसी तरह की गफलत नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *