
पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सीएसपी रत्नेश तोमर ने बताया कि गत सात अप्रैल को सिरोल थाना क्षेत्र में एक कार में मिली विनय राठौर उर्फ मनिया की अधजली लाश के बाद से महेश गुप्ता फरार चल रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह दिल्ली से हवाई जहाज से मुंबई जाने वाला है। पुलिस को वह चकमा देकर मुंबई पहुंच गया वहां महाराष्ट्र पुलिस से ग्वालियर पुलिस संपर्क में थी इसी के चलते महेश गुप्ता को दबोच लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महेश ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसे शराब कारोबार में नुकसान की वजह से हटाने का निर्णय लिया था। इस मामले में बंटी यादव, अन्नू उर्फ अनूप सक्सैना को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं महेश के साथ ही दो अन्य साथी रूपेश शर्मा और अरविंद उर्फ कल्ली यादव अभी भी फरार चल रहे हैं। इन दोनों पर भी इनाम घोषित है। उधर पुलिस ने महेश पर भी पांच हजार का इनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना थी कि वह हवाई जहाज का उपयोग अधिक करता है। इसी के चलते अलर्ट पर था। पुलिस को उसने बताया कि वह मुंबई से दोहा जाने वाला था। पुलिस अब महेश से रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ करेगी । उससे मोबाइल भी बरामद करेगी। तथा हत्या के संबंध में लेने देन की जानकारी भी हासिल करेगी। एक प्रश्र के उत्तर में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमें महेश के पास पासपोर्ट होने की जानकारी मिली थी , हमने उसे जब्त करने की खबर भी दी थी लेकिन उसे जब्त नहीं किया था। यदि हम पासपोर्ट जब्त कर लेते तो महेश अलर्ट रहता और पकडा नहीं जाता । उन्होंने बताया कि अब पुलिस इस मामले के शेष आरोपियों को जल्द ही पकडेगी। इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी सिरोल संतोष सिंह भदौरिया, आरक्षक दिनेश तोमर, घनश्याम जाट, जितेन्द्र तोमर , अंजनी चंदेल , विकास तोमर, राहुल यादव की मुख्य भूमिका रही।