बेंगलुरु. नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के बंगारपेट में पहली चुनावी रैली की। इसमें उन्होंने कहा- कांग्रेस छह बीमारियों से ग्रस्त है। वह जहां जाती है, इन छह बीमारियों से ग्रस्त कर देती है। यही वजह है कि वह हर जगह से साफ हो रही है। कांग्रेस सरकारों के प्रति इतनी नाराजगी क्यों है? आप बताइए जब केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब उनका रिमोट कंट्रोल मैडमजी के हाथ में था, लेकिन मोदी का रिमोट कंट्रोल जनता के हाथ में है। मेरा आलाकमान आप हैं, ये जनता है। इसके बाद मोदी चिकमंगलुरु, बेलगावी और बीदर में भी चुनावी रैलियां करेंगे।
मोदी कर चुके हैं अब तक 17 रैलियां
– मोदी 7 दिन में अब तक 14 रैलियां कर चुके हैं। उन्होंने अपना चुनावी कैम्पेन 1 मई को चामराजनगर से शुरू किया था। यहां उन्होंने राहुल पर हमला बोला था और उनके 15 मिनट के चुनौती वाले बयान का जवाब दिया था।
मोदी ने कहा- “मोदी जी को छोड़ो। मैं आपसे कहता हूं कि आप कर्नाटक के चुनाव प्रचार में 15 मिनट बगैर कागज हाथ में लिए हिंदी, अंग्रेजी या अपनी मां की मातृभाषा में बोल के दिखा दीजिए।”
– “एक बात और इस 15 मिनट के भाषण में 5 बार श्रीमान विश्वेश्वरैया का नाम ले लेना। कर्नाटक की जनता तय कर लेगी, उन्हें क्या करना है।”
– राहुल गांधी एक रैली में कर्नाटक की महान हस्ती मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का नाम ठीक से नहीं ले पाए थे। बाद में यह वीडियो काफी वायरल हुआ था।
कर्नाटक के अब तक 9 दौरे कर चुके हैं राहुल
– राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर 10 फरवरी से चार दिवसीय दौरे के साथ अपने प्रचार अभियान की शुरूआत की थी। इसके बाद से अब तक राहुल कर्नाटक के 9 दौरे कर चुके हैं।
-7 मई को राहुल ने कर्नाटक के कोलार में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बैलगाड़ी और साइकिल पर रोड शो किया। उन्होंने ये भी कहा था, “मोदी स्पीकर और एयरोप्लेन मोड में रहते हैं, वर्क मोड में नहीं।”