भोपाल। प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने की रणनीति तय कर ली है। हर जिले में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। चोरी, लूट, डकैती में शामिल रहे आरोपितों की निगरानी करने के साथ महिला अपराधों की रोकथाम के लिए बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। एक जून से अधिकांश जगह अनलॉक होने से पहले ही पुलिस ने बदमाशों को चिन्हित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि अनलॉक होते ही लोग घरों से बाहर निकलेंगे। ऐसे में कोरोना संकट के कारण जमानत अवधि बढ़नेे से जेल से बाहर आरोपितों पर नजर रखी जाए या उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए।
कोरोना संकट के दौरान पुलिस का पूरा ध्यान लोगों को घरों तक सीमित रखने को लेकर था। अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के लिए कानून-व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इनमें जमीन या अन्य विवादों के कारण वैमनस्यता बढ़ने वाले प्रकरणों की लगातार समीक्षा करने को कहा गया है।