भोपाल ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास कार नहीं है। यह खुलासा उनके द्वारा विधानसभा में पेश किए गए चल-अचल संपत्ति के ब्यौरे से हुआ है। चौहान द्वारा पेश किए गए ब्यौरे के मुताबिक उनके पास एक रिवाल्वर है, जैत में 4़79 हेक्टेयर और विदिशा में 1़29 हेक्टेयर कृषि, विदिशा भूखंड, भोपाल के विधायक परिसर में एक मकान, स्वयं व बच्चों के नाम बैंक में 17 लाख रुपये जमा है। इसके अलावा पत्नी साधना सिंह को 26 लाख 90 हजार एडवांस में दिया है। उनके पास 46 ग्राम के जेवरात और दो लाख का घरेलू सामान भी है।
चौहान की पत्नी साधना सिंह के पास एम्बेसडर कार है, विदिशा में 5़ 519 कृषि भूमि पर दो वेयर हाउस तथा अन्य स्थान पर ग्रीन व पाली हाउस(कुल तीन) है जिनके लिए बैंक से कर्ज लिया गया है। विदिशा में एक भूखंड है। भोपाल की अरेरा कॉलोनी में एक मकान है व सर्वधर्म कॉलोनी में भूखंड के लिए अग्रिम राशि दी गई है। 470 के स्वर्ण आभूषण के अलावा साधना सिंह के बैक खाते में 3़ 75 लाख रुपये जमा है।