जबलपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अब 17 नहीं बल्कि 5 किलोमूूूीटर ही रोड शो करेंगे। सुरक्षा कारणों से राहुल की टीम ने ये बदलाव किया है, लेकिन कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को ये कटौती रास नहीं आ रही है। राहुल का 4 घंटे का पूरा रोड शो महज तीन विधानसभाओं तक सिमट रहा है। पहले कैंट में ही राहुल के रोड शो का समापन होना था, लेकिन अब कैंट विधानसभा को अलग कर दिया गया है। दिल्ली से आए विशेष दूत ने कार्यकर्ताओं की बैठक में साफ कर दिया कि राहुल गांधी सिर्फ 5 किमी ही रोड शो करेंगे। रूट क्या होगा, ये स्थानीय नेताओं को तय करना है।
मीटिंग में हुई चर्चा के बाद तय हुआ कि बंदरिया तिराहे से प्रारंभ होने वाले रोड शो में कोई बदलाव नहीं होगा। यहां से राहुल गांधी छोटी लाइन फाटक, शास्त्री ब्रिज होते हुए मालवीय चौक, बड़ा फुहारा, कोतवाली, मिलौनीगंज, गोहलपुर होते हुए रद्दी चौकी पहुंचेंगे। यहीं पर रोड शो का समापन होगा। इससे पहले रोड शो रद्दी चौकी से घमापुर चौक, कलेक्ट्रेट, पुल नंबर 2 से गुजरकर शिवाजी मैदान सदर में खत्म होना था। लेकिन दिल्ली से आए राहुल गांधी के दूत ने 5 किमी से अधिक का रोड शो नहीं करने के निर्देश दिए। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने नए सिरे से रूट तय किया। इस बात को लेकर रद्दी चौकी से सदर के बीच में स्वागत की तैयारी कर रहे नेताओं को निराश होना पड़ा।