मध्य प्रदेश की नरेला विधानसभा सीट भोपाल जिले के अंतर्गत आती है. यह सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी के विश्वास सारंग यहां के विधायक हैं.

उन्होंने 2013 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील सूद को 26 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. सारंग शिवराज सरकार में राज्यमंत्री हैं. इससे पहले 2008 के चुनाव में भी यहां पर बीजेपी को ही जीत मिली थी.

तब भी विश्वास सारंग ने कांग्रेस की ही सुनील सूद को हराया था. हालांकि इस बार उन्होंने सुनील सूद को कम वोटों से हराया था. सारंग को 57075 वोट मिले थे तो वहीं सुनील सूद को 53802 वोट मिले थे.

दावा किया जा रहा है नरेला में सारंग ने विकास के कई काम किए हैं. उन्होंने यहां पर कई फ्लाईओवर बनवाए हैं. बता दें कि सारंग खुद सिविल इंजीनियर हैं. इस बार इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. ‘आप’ ने रिहान जाफरी को टिकट दिया है.

ऐसे में इस बार बीजेपी का मुकाबला सिर्फ कांग्रेस से ही नहीं आम आदमी पार्टी से भी है. इस इलाके में ब्राह्मण, मुस्लिम, कायस्थ वोटर्स की संख्या अच्छी खासी है. यही लोग चुनाव में किसी भी उम्मीदवार की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं.

चुनाव होने में कम समय बाकी है, ऐसे में सभी दलों के नेता टिकट की जुगाड़ में लग गए हैं. बीजेपी जहां एक बार फिर वर्तमान विधायक विश्वास सारंग को टिकट दे सकती है तो वहीं कांग्रेस सुनील सूद पर एक फिर भरोसा जता सकती है और सारंग से मुकाबले के लिए उनको टिकट दे सकती है.

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *