नई दिल्ली | मानव संसाधन विकास मंत्री एम.एम.पल्लम राजू ने गुरुवार को कहा कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने एक नई समिति के गठन का फैसला किया है। राजू ने संवाददाताओं से कहा कि जो कुछ हुआ बहुत दुखद हुआ। हम सभी को 23 बच्चों की मौत से पीड़ा हुई और ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि ऐसा दोबारा न हो।
मंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि इस कार्यक्रम को और मजबूत किया जाए और बेहतर ढंग से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक नई समिति के गठन का फैसला किया गया है जो भोजन की गुणवत्ता के सभी पहलुओं पर निगरानी रखेगी। मंत्री ने कहा कि बिहार में इस घटना के लिए जो भी दोषी होंगे उन्हें सजा दी जाएगी।