इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर में झण्डावंदन के लिए गए थे तभी वह आचार्य विद्यासागरजी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान उनकी आचार्यजी से कई समसामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई। आचार्यजी ने बातचीत में मुख्यमंत्री को कई सुझाव दिए।
आचार्य विद्यासागरजी महाराज ने मुख्यमंत्री से कहा कि स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन में अण्डे की जगह मगद के लड्डू दे तो इसके खाने से उनकी बुद्धि का विकास होगा। अण्डा तामसी भोजन होता है। यह भोजन बच्चों की बुद्धि खराब करता है। क्रोधित व हिंसक बनाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन में अण्डे देने का अभी केवल प्रस्ताव है इसको अभी लागू नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महाराज जी को आश्वासन दिया है िकवह उनके सुझाव पर गंभीरता से विचार करेंगे।