भोपाल। मध्यप्रदेश के 57वें स्थापना दिवस एक नवम्बर के अवसर पर इस वर्ष राज्य स्तरीय समारोह में राजधानी के लाल परेड मैदान पर ऑस्कर विजेता श्री ए.आर. रहमान द्वारा भव्य प्रस्तुति दी जायेगी। संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा ने आज यहाँ स्वराज भवन में तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

संस्कृति मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि देश और प्रदेश के लगभग 350 कलाकार भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे। आतिशबाजी विश्व विख्यात नूरानी ब्रदर्स द्वारा की जायेगी।

समारोह में श्री ए.आर. रहमान के साथ विश्व ख्याति के म्यूजीशियन और संगीत सहयोगियों सहित बड़े गायक कलाकार प्रस्तुति देंगे। इनमें विख्यात गायक श्री सुखविंदर सिंह, श्री आर.वी. प्रकाश, सुश्री नीति मोहन आदि शामिल हैं। श्री ए.आर. रहमान का कैरियर दक्षिण के महान संगीतकार श्री इलिया राजा के सान्निध्य में प्रारम्भ हुआ था। कम उम्र में रहमान ने स्वतंत्र रूप से संगीत रचना का काम शुरू किया और रोज़ा, बाम्बे, ताल, स्लमडॉग मिलिनेयर, रॉक स्टार और अगले माह प्रदर्शित होने वाली ‘जब तक है जान’ फिल्म में संगीत दिया है। उन्हें स्लमडॉग मिलिनेयर के लिए ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है तथा भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से विभूषित किया है। लाल परेड ग्राउण्ड में अत्याधुनिक स्टेज बनाया जाएगा तथा विश्व स्तरीय साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी।

श्री ए.आर. रहमान के सांस्कृतिक वैभव से रूबरू होने से पहले कृष्णायन की प्रस्तुति होगी। इस प्रस्तुति में देश के लगभग 370 कलाकार भाग ले रहे हैं, जिसमें 100 समकालीन कलाकारों के साथ-साथ शास्त्रीय नृत्य शैली के 80 कलाकार, लगभग 170 लोक कलाकार, 15 चरित्र अभिनेता एवं अभिनेत्री एवं प्रख्यात पण्डवानी गायिका एवं पद्मभूषण श्रीमती तीजन बाई के 8 कलाकार शामिल हैं। इस प्रस्तुति का संयोजन विख्यात कोरियोग्राफर सुश्री मैत्रेयी पहाड़ी द्वारा किया जा रहा है।

बैठक में आयुक्त भोपाल संभाग श्री प्रवीण गर्ग, सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क श्री राकेश श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री निकुंज श्रीवास्तव सहित संस्कृति, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *