भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह और रामनिवास रावत ने स्पीकर के खिलाफ आज बुधवार को एक अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि स्पीकर सीतासरन शर्मा सरकार को फेवर करते हैं और विपक्ष को बोलने का मौका भी नहीं दिया जाता।
पिछले दो दिनों से पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह की कथित बहू के सुसाइड मामले में विपक्ष लगातार स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग करता रहा है। आज बुधवार को विधानसभा कार्रवाई शुरु होते ही रामपाल सिंह मामले पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा करते हुए गर्भ गृह में पहुंच गए। कांग्रेस विधायक रामपाल सिंह और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
स्पीकर सीतासरन शर्मा ने कांग्रेस विधायकों से प्रश्नकाल चलने देने के लिए कहा। स्पीकर समर्थन संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी किया। कांग्रेस विधायकों द्वारा लगातार हंगामा करते रहने के चलते स्पीकर ने दोपहर एक बजे तक विधानसभा कार्रवाई स्थगित कर दी। स्थगन के बाद दोबारा कार्रवाई शुरु होते ही नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक ही सदन का कार्य होता है। अजय सिंह ने स्पीकर को तानाशाह करार दिया।