भोपाल। कोरोनाकाल में राज्य शिक्षा बोर्ड लगातार परीक्षाएं स्थगित या रद्द कर रहा है। इस बीच, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने भी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दी है। आयोग ने इस संबंध में बुधवार को एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसमें लिखा गया है कि कोरोना को देखते हुए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 20 जून, 2021 को आयोजित होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही आयोग की ओर से परीक्षा की नई तिथि भी घोषित कर दी गई है। परीक्षा अब रविवार, 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा को लेकर अब बस एक माह ही बचा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उम्मीदवारों परीक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। हालांकि, इससे पहले सोशल मीडिया पर इस परीक्षा को रद्द करने का फर्जी नोटिफिकेशन शेयर किया जा रहा था।
हालांकि, अभी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 के कार्यक्रम में फिलहाल कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 20 जून, 2021 को प्रस्तावित थी। अब इसे आगे बढ़ाते हुए 25 जुलाई को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।