भोपाल ! प्रदेश में 2 हजार नये उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला दिया गया। बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि मंत्रीपरिषद ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। विभिन्न सिंचाई योजनाओं के लिये 1513 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी गई है। उन्होंने बताया कि नये स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए ए.एन.एम. का एक नियमित पद स्वीकृत किया गया। वर्तमान में इन स्वास्थ्य केन्द्रों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में उपलब्ध संविदा ए.एन.एम. की पदस्थापना की जायेगी। किराये के भवनों की व्यवस्था कर इन केन्द्रों को यथाशीघ्र शुरू किया जायेगा।
राहत में वृद्धि : डॉ. मिश्रा ने बताया कि बैठक में वन्य-प्राणियों द्वारा होने वाली जन-हानि और पशु-हानि के मामलों में राहत राशि बढ़ाने का निर्णय लिया। मृत्यु होने की स्थिति में मृतक के उत्तराधिकारी को 4 लाख रुपये की राहत दी जायेगी। यदि घायल होने के बाद उसकी मृत्यु इलाज के दौरान हुई हो, तो इलाज पर हुआ वास्तविक व्यय भी दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि स्थायी अपंगता की स्थिति में 2 लाख रुपये की राहत और इलाज पर वास्तविक व्यय की राशि दी जायेगी। अस्पताल में भर्ती होने की अवस्था में अतिरिक्त रूप से 500 रुपये प्रतिदिन की दर से राहत दी जायेगी। जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये होगी।
संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि घायल होने पर व्यक्ति के इलाज पर हुआ वास्तविक व्यय दिया जायेगा। अस्पताल में भर्ती होने की अवस्था में अतिरिक्त रूप से 500 रुपये प्रतिदिन की दर से राहत दी जायेगी, जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये होगी। वन्य-प्राणी द्वारा पशु हानि की स्थिति में राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार राहत दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *