भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 127 नए पॉजीटिव मरीज मिले हैं। इंदौर में 83 मरीज मिलने से हड़कंप की स्थिति है। बुंदलेखंड के टीकमगढ़ जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद प्रदेश में अब 24 जिले संक्रमित घोषित हो गए हैं।
प्रदेश में अब तक 741 मरीज हो चुके हैं। राज्य स्तरीय बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में अभी तक कोरोना से 53 मौतें हो चुकी हैं। जबकि 64 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 15 मरीज ऐसे हैं जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि 609 मरीज तेजी से रिकवर कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 13 जिलों में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। इनमें इंदौर में 83, भोपाल में 16, जबलपुर में 2, बड़वानी में 3, श्योपुर में 1, खंडवा में 5, देवास में 3, धार में 1, शाजापुर में 3, मंदसौर में 1, रतलाम में 1 और टीकमगढ़ में एक नया मरीज मिला है।