भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे हैं मध्य प्रदेश के लिए पहली बार गुड न्यूज़ है। लैब में जांच के लिए कुल 1435 सैंपल भेजे गए थे जिसमें से मात्र 47 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। अप्रैल माह में यह पहला दिन है जब इंदौर में एक भी मौत नहीं हुई।
श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण व नियंत्रण संबंधी स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तक कुल 1355 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसमें से 82% इंदौर और भोपाल में है। प्रदेश के 25 जिलों में करुणा वायरस से प्रभावित मरीज मिले हैं। इनमें से 9 जिलों में स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है।
97% मामले पश्चिम एवं दक्षिण मध्यप्रदेश में है। 06 जिलों में पिछले 1 हफ्ते में कोई नया मामला नहीं। 03 जिलों में 12 दिनों में कोई नया मामला नहीं। अस्पतालों में कुल 1715 भर्ती हुए, 70 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
● 18 अप्रैल 2020, सुबह 10.30 बजे तक ● भोपाल में आज कुल 102 सेम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। ● सभी 102 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव रही।