भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए भारत के सभी सांसदों की सांसद निधि पर रोक लगा दी है। इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के विधायकों की विधायक निधि पर रोक लगाने का मन बना रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय मिश्र और धनंजय प्रताप सिंह से बातचीत के दौरान इस संदर्भ में एक सवाल का जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी तो टैक्स भी नहीं आ रहा है क्योंकि सब चीजें बंद पड़ी हैं। सारी आमदनी बंद है। प्रधानमंत्री ने सांसद निधि, वेतन का जिस तरह का प्रयास किया है, उस तरह के प्रयास हम भी करेंगे। विधायक निधि निलंबित करने करने का फैसला तो अभी नहीं किया है, लेकिन विचार कर रहे हैं।
मत्रिमंडल का विस्तार जल्दी होना चाहिए। मैंने ही पार्टी में बात करके 14 अप्रैल तक मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मना किया था। अब एक बार फिर पार्टी नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद फैसला लेंगे। बोर्ड छोड़कर बाकी कक्षा के छात्रों को तो जनरल प्रमोशन दे दिया है, लेकिन बोर्ड परीक्षा 12वीं की मार्कशीट का अपना महत्व है। जेईई से लेकर तमाम कॉम्पटीशन एक्जाम के नजरिए से बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न् कराई जाएंगी। कोरोना संकट कम होते ही इसकी तारीख तय की जाएंगी।