भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के लहार से कांगे्रस विधायक एवं पूर्व मंत्री डाॅं. गोविन्द सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार आते ही समूचे प्रदेश में माफियाओं का राज्य कायम हो गया है। मध्यप्रदेश में पत्थर माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया, भू-माफिया और गुंडों के साथ वसूली माफिया व सटोरियो ने पूरे मध्यप्रदेश में अपना राज्य स्थापित कर लिया है।
डाॅं.गोविंद सिंह ने आज भिण्ड जिले के लहार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी से अपील करते हुए कहा कि कम से कम जो आपने माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाने के नाम पर विभिन्न विचारधारा के लोगों और राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर हमला करवा रहे हैं वह गलत है। सत्ता हमेशा स्थाई नहीं रहती आती जाती रहती है। इन तमाम तरह के माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गृह जिला दतिया में 15 से 20 दिनों के अंदर तीन रेत माफियाओं ने सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों पर हमला किया है। एक सिपाही को गोली मार दी गई। जो अस्पताल में जीवन मरण के बीच जूझ रहा है। इसी तरह भिण्ड जिले में जो एजेंसी है उसकी नाम मात्र की रॉयल्टी कट रही है, रेत माफिया खुलेआम बंदूक लेकर गोलियां चला रहे हैं। पिछले 20 दिन के अंदर भिण्ड जिले के अमायन क्षेत्र के राज बरेठी गांव के आसपास घनघोर गोलियां चलाई गई। लहार क्षेत्र में चाचीपुरा,डुबका के आसपास गोलियां चलाई गई लहार क्षेत्र में बीच नदी में पनडुब्बी लगाकर अवैध उत्खनन हो रहा है। इसी तरह भिण्ड के आसपास जखमोली, अतरसुमा, पडौरा, नौगांव इनमें भी रेत खनन हो रहा है जहां किसानों की फसलों में से रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक निकाले जा रहे हैं और किसानों की फसलों का नुकसान कर रहे हैं।
डाॅं. गोविन्द सिंह ने कहा कि उनके द्वारा भिण्ड कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से कई बार बताया गया लेकिन गोलियां चलने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस के रिकॉर्ड में अभी तक किसी रेतमाफिया पर कायमी नहीं हो रही है।
डाॅं. गोविन्द सिंह ने आरोप लगाया कि खुद रेत माफियाओं से मिलकर पुलिस चोरी कर रही है। और हमारा दावा है कि जिस थाने का थाना प्रभारी सोच ले कि रेत नहीं चलना है तो उस क्षेत्र से एक दाना भी नहीं उठाया जा सकता है इसलिये अब मैंने भी तय किया है कि कांग्रेस पार्टी के सभी साथियों के साथ मिलकर आगामी विधानसभा जो 22 फरवरी से शुरू हो रही है उसमें माफियाओं के विरुद्ध जो भी संभव हो उस मसले को रखेंगे और मार्च सत्र के बाद समय देखकर अभियान चलाकर संघर्ष करेंगे और जो भी दोषी होंगे उन पर करवाई कराने के बाद ही सांस लेंगे।’
मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के सरकारी आवास के पास रेत
माफिया गोली चला रहे हैं उनके हौसले कितने बुलंद है यह सामने दिखाई दे रहा है। भिण्ड जिले की कानून व्यवस्था चैपट हो गई है। रेत माफियाओं ने खुलेआम गोलियां चलाई उनका नाम सहित बताया जो हिस्ट्रीशीटर है 20-20 अपराध कायम है जिला बदर हो चुके हैं वह रेत का अवैध उत्खनन करा रहे हैं। बताया गया कि लहार थाना पुलिस द्वारा उनसे 15 हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर मांगे जा रहे हैं और ट्रकों से 25 हजार रुपए प्रतिमाह एंट्री फीस के नाम पर वसूले जा रहे हैं। गोहद में 1 दिन में करोड़ों के राजस्व की चोरी हो रही है इसलिए शिवाय जन संघर्ष के कोई रास्ता नहीं है।