भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ता हुआ दिखायी दे रहा है और आज 1046 नए मरीज मिले, जिनमें से 341 भोपाल और इंदौर जिले के हैं। इसके अलावा दस लोगों की मौत भी हुयी है। राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 26538 सैंपल की जांच में 1046 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। संक्रमण की दर बढ़कर लगभग चार प्रतिशत के करीब पहुंच गयी है। राज्य में अब तक 180997 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। आज दस कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया और मृतकों की संख्या बढ़कर 3065 हो गयी है। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 692 रही और अब तक 169260 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। 

  राज्य में वर्तमान में एक्टिव केस 8672 हैं। जिनमें से 1771 इंदौर जिले में और 1788 भोपाल जिले में हैं। इन दोनों जिलों में क्रमश: 156 और 185 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा जबलपुर जिले में 61, ग्वालियर जिलिे में 93, सागर में 35, खरगोन में 22 और मुरैना तथा धार जिले में 18 18 नए मरीज मिले हैं। राहत की खबर है कि बुरहानपुर और मंडला जिले में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। कुल 52 में से राज्य के अधिकांश जिलों में कोरोना के मरीज अब भी मिल रहे हैं। राज्य में 20 मार्च को पहला कोरोना मरीज जबलपुर जिले में मिला था। इसके बाद यह संक्रमण पूरे राज्य में बढ़ता गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *