ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले के ऊमरी थाना में एचसीएम उमेश बाबू और संत्री गजराज पर हमला करने वाले आरोपी ने जान से मारने की नीयत से गैंती से हमला किया था। साथ ही संत्री की बंदूक उठाकर आरोपी भाग गया। हालांकि ऊमरी थाना प्रभारी सीपीएस चौहान ने उसे पकड लिया। साथ ही उसके सहयोगी के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। वहीं दोनों को जेल भेज दिया है। इधर घायल एचसीएम की आज दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
भिण्ड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम लारौल निवासी विष्णु तोमर (22) ऊमरी के बाजार में शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था। यह सूचना जब पुलिस को मिली तो उसे पकडकर थाने ले आई। एचसीएम उमेश बाबू उसके विरुद्ध धारा 151 (शांति भंग) की कार्रवाई कर रहे थे। तभी विष्णु ने अपने दोस्त मान सिंह राजपूत निवासी लारौल के साथ षडयंत्र रचा। साथ ही थाने में कंप्यूटर कक्ष के सामने बरामदे में रखी गैंती उठाकर पीछे से पहले एचसीएम के सिर में मार दी, जिससे वे वहीं मौके पर धरे रह गए। इसके बाद दूसरा बार उसने बगल में कुर्सी पर बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे संत्री गजराज को मार दी, जिससे वह भी वहीं गिर पडे। इसके बाद आरोपी विष्णु संत्री की 303 रायफल उठाकर थाने से बाहर लेकर भाग गया। हालांकि इसी दौरान ऊमरी थाना प्रभारी सीपीएस चौहान थाने आ गए और उन्होंने उसे पकड लिया। साथ ही दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए भिण्ड के शासकीय जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां से एचसीएम को ग्वालियर और वहां से दिल्ली रैफर कर दिया गया। जहां एचसीएम की दौराने इलाज मौत हो गई।