भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि राज्य में कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और फिर से लॉकडाउन का कोई प्रस्ताव नहीं है। मिश्रा ने ट्वीट के जरिए कहा ‘प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। सरकार इस संबंध में हर स्तर पर सजग और तैयार है। अभी प्रदेश में कहीं भी, किसी भी स्तर पर दोबारा लॉकडाउन लागू करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।’ मिश्रा ने जबलपुर जिले में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) संतोष सेन के कार्य को सराहनीय बताते हुए कहा कि पूरे पुलिस महकमे को उन पर गर्व है।  

उन्होंने सड़क दुर्घटना के घायलों को पीठ पर लादकर अस्पताल पहुंचाकर अनुकरणीय कार्य किया है। गृह मंत्री ने कहा कि वे जनसेवा की मिसाल कायम करने वाले सभी जवानों का अभिनंदन करते हैं। मिश्रा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि राज्य विधानसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नजर नहीं आ रहे हैं। मिश्रा के मुताबिक वे पहले ही कह चुके हैं कि कमलनाथ उपचुनाव के बाद प्रदेश से रुखसत हो जाएंगे। वे अब ट्विटर पर ही नजर आएंगे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि राज्य में अगले चुनाव के बाद कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल भी नहीं बन पाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *