भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 3341 हो गयी है, जबकि इस बीमारी की वजह से 200 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं इस बीमारी से संक्रमित हुए 1349 व्यक्ति जंग जीत कर अपने घर को लौट चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से रात्रि में जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना के 89 नए मामले सामने आने के बाद इनकी आकड़ा अब 3252 से बढ़कर 3341 हो गयी। वहीं मृतकों की संख्या भी 193 से बढ़कर 200 हो गयी।  

प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, धार, खंडवा, बुरहानपुर, देवास, रतलाम, नीमच एवं सीहोर को मिलाकर कुल 89 नये मामले प्रकाश में आया है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक इंदौर में हैं, जहां पिछले 24 घंटों में 28 नए प्रकरण मिलने के बाद यह आकड़ा 1699 से बढ़कर 1727 हो गया है। इनमें से अब तक 86 की मौत हो चुकी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 663 है। इसके अलावा भोपाल में 652 से बढकर 679 हो गयी।   भोपाल में अब तक 24 की मौत हुयी है और 354 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

मालावंचल में आने वाले उज्जैन जिले में संक्रमितों की संख्या 220 है। यहां अभी तक 43 लोगों की मौत हुयी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 57 है। इसके अलावा महाकौशल अंचल में आने वाले जबलपुर में 116 नमूने पॉजीटिव मिले, जिनमें से 3 की मौत हुयी है। 17 लोग स्वस्थ होकर घर को लौट गए हैं।   इसके अलावा खरगोन में 80, धार में 78, रायसेन में 64, खंडवा में 52, मंदसौर में 51, बुरहानपुर में 42, होशंगाबाद में 36, देवास में 32, बडवानी में 26, मुरैना में 22, रतलाम में 23, विदिशा में 13, आगरमालवा में 13, ग्वालियर में 12, शाजापुर में 08, छिंदवाड़ा में पांच, सागर में पांच, नीमच में पांच श्योपुर में चार, अलीराजपुर में तीन, अनूपपुर में 3, हरदा में 3, शहडोल में तीन, टीकमगढ़ में तीन, शिवपुरी में 3, रीवा में दो, अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना व सतना, झाबुआ, सीहोर व गुना में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।   इस महामारी के कारण इंदौर में 86, भोपाल में 24, उज्जैन में 43, जबलपुर में 4, खरगौन में 8, धार में एक, रायसेन में 3, मंदसौर में 4, खंडवा व देवास में 7, बुरहानपुर में 4, होशंगाबाद में 3, आगरमालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर एवं सतना में एक मरीज की मौत हो चुकी है। राज्य के 52 जिलों में से 36 में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमित 1518 मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई जबकि 274 मरीजों की स्थिति गंभीर बतायी गई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *