भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के जहां 1357 नए मामले सामने आए, वहीं इस वैश्विक महामारी से 10 नए लोगों ने अपनी जान गंवायी है। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 28769 नए सेंपल जांचे गए, जिसमें 1357 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी है। इसे मिलाकर प्रदेश भर में इस बीमारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 207485 तक पहुंच गयी, जबकि 10 नए लोगों की मृत्यु दर्ज किए जाने के बाद इस बीमारी से अब तक 3270 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 1683 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रदेश भर में अब तक 189780 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है।
वर्तमान में 14435 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में चल रहा है। इस बीच सबसे अधिक 542 नए मरीज इंदौर में मिले, जहां कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 42691 तक पहुंच गयी। वहीं राजधानी भोपाल में 269 नए मामले सामने आए। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 32242 तक पहुंच गयी है, जिसमें से अब तक 28819 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, खरगोन, उज्जैन, धार, बालाघाट, ंिछदवाड़ा सहित अन्य जिलों में नए मामलें सामने आए हैं।