भोपाल। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिये शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख बिन्दुओं पर सोमवार को देश के विषय-विशेषज्ञों के साथ वेबीनार के माध्यम से विचार-विमर्श किया जायेगा। वेबिनार का शुभारंभ केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे। वेबिनार के समापन सत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन शामिल होंगे। प्रात: 11 बजे प्रारंभ होने वाले प्रारंभिक सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्रि-परिषद् के सदस्य, शिक्षा और स्वास्थ्य के विषय विशेषज्ञ सहित प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होकर अपने विचार साझा करेंगे।
शिक्षा और स्वास्थ्य के वेबीनार में मंत्रीगण गोपाल भार्गव, तुलसीराम सिलावट, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्रीमती इमरती देवी, डॉ. प्रभुराम चौधरी, ओमप्रकाश सकलेचा, सुउषा ठाकुर, मोहन यादव, इंदर सिंह परमार, रामकिशोर कांवरे, बृजेन्द्र सिंह यादव और सुरेश धाकड़ भी अपने सुझाव साझा करेंगे।
वेबीनार में दो सत्र आयोजित होंगे। पहला सत्र प्रात: 11 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक चलेगा। इस सत्र में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान भी संबोधित करेंगे। दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
वेबीनार में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में यूजीसी के वाइस चेयरमेन प्रो. भूषण पटवर्धन, डायरेक्टर ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद डॉ. तनुजा नेसारी, डब्ल्यूएचओ की सीनियर कंसलटेंट डॉ. गीता कृष्णन, पब्लिक हेल्थ फाउण्डेशन इण्डिया के प्रेसीडेंट डॉ. के. श्रीनाथ रेड्डी, नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ. इन्दुभूषण, नीति आयोग के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. राकेश सारवाल, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, दैनिक भास्कर डॉ. भरत अग्रवाल, आयुष भारत सरकार के सेक्रेटरी वैद्य राजेश कोटेचा, डब्ल्यूएचओ के एडीजी मनोज झालानी, सर्च फार हेल्थ गडचिरोली के चेयरमेन डॉ. अभय बेंग, नारायण हरदल्या के चेयरमेन डॉ. देवी शेट्टी, अजीम प्रेमजी यूनीवर्सिटी के वी.सी. अनुराग बेहार, अशोका यूनीवर्सिटी के फाउण्डर चेयरमेन डॉ. परमार्थ सिन्हा और बीसीजी की चेयरमेन सीमा बंसल के साथ अन्य विशेषज्ञ भी अपने विचार रखेंगे।
प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिये रोड मेप तैयार करने के मकसद से यूजीसी के चेयरमेन डॉ. डी.पी. सिंह, शिक्षाविद् अनिल सदगोपाल के साथ देश के शिक्षाविद् अपने विचार रखेंगे। स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में समग्र विकास के लिये नीति आयोग के सलाहकार प्रेम सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के ज्वाइन सेक्रेटरी संतोष कुमार यादव, वर्ल्ड बैंक की लीड एजुकेशनल स्पेशलिस्ट सुशबनम सिन्हा भी शामिल होंगी। कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा के विकास के लिये देश के ख्याति-प्राप्त विशेषज्ञ भी वेबीनार में शामिल होकर अपने विचार साझा करेंगे।
वेबीनार में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये 4 उप-समूह तैयार किये गये हैं। स्वास्थ्य के पहले समूह को फैज अहमद किदवई, हायर एजुकेशन उप-समूह को अनुपम राजन, स्कूल एजुकेशन के ग्रुप को श्रीमती रश्मि अरुण शमी और कौशल विकास और टेक्निकल एजुकेशन के ग्रुप को श्रीमती करलिन खोंगवार लीड करेंगी।