छतरपुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश को देश का नम्बर वन राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिये जन-समुदाय के सहयोग से प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि प्रधान है, इसलिये खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये सभी प्रयास किये गये हैं। श्री चौहान आज छतरपुर जिले के नौगाँव विकासखण्ड मुख्यालय पर विकाखण्ड-स्तरीय अंत्योदय मेले में संबोधित कर रहे थे। मेले में 11 हजार 891 हितग्राही को विभिन्न योजना में 5 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गयी।
श्री चौहान ने कहा कि हर खेत को पानी मिलेगा। इसके लिये सिंचाई की सुविधाओं का विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा किसान समृद्ध और खुशहाल होगा तभी प्रदेश भी खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि खेती में हुए हर नुकसान की भरपाई की जायेगी, जिससे किसान परेशान न रहें।
श्री चौहान ने कहा कि पान की खेती को हुए नुकसान की भरपाई के लिये भी नियमों में संशोधन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर प्रकार की खेती करने वालों को शासन का सहयोग रहेगा, जिससे वे निरंतर विकास कर सकें।
इंजीनियरिंग महाविद्यालय का उद्घाटन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज नौगाँव में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय का उद्घाटन किया। कुल 41 करोड़ रुपये लागत से निर्मित इस महाविद्यालय में सिविल एवं मैकेनिकल ब्रांच की पढ़ाई होगी। इसकी कक्षाएँ आगामी शिक्षण सत्र से प्रारंभ हो जायेंगी।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के बेटा-बेटी पढ़ें और देश का नाम रोशन करें, इसके लिये कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ने तथा स्व-रोजगार स्थापित कर आत्म-निर्भर बनाने में हर-संभव मदद दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अब युवाओं को उच्च शिक्षा तथा स्व-रोजगार स्थापना के लिये भी ऋण मिलेगा एवं उसकी गारंटी राज्य शासन लेगा।
28 करोड़ की नल-जल योजना मंजूर
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नौगाँव नगर के लिये 28 करोड़ रुपये लागत से नल-जल योजना तथा नौगाँव में स्वतंत्र कृषि उपज मण्डी स्वीकृत करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नौगाँव स्थित आदर्श हायर सेकेण्डरी का शीघ्र ही उन्नयन किया जायेगा।
श्री चौहान ने कहा कि शीघ्र ही हर गाँव में 24 घंटे बिजली मिलेगी, जिससे हमारे बच्चे पढ़ सकें और गाँव में ही स्व-रोजगार स्थापित कर आत्म-निर्भर बन सकें।