रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन शहर के महामाया चैक निवासी सुखदेव अग्रवाल के पुत्र अमित अग्रवाल की आज भोपाल की हमीदिया अस्पताल में मृत्यु हो गई। मृत्यु कोरोना वायरस के कारण से होना बताया जा रहा है । क्योंकि उन्हें जब भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब उसी प्रकार के लक्षण थे। कोरोना वायरस से पीडित किसी व्यक्ति की पहली मौत से शहर में हडकंप मच गया है । मृतक का छोटा भाई सुमित अग्रवाल भी कोरोना वायरस पीडित हैं । वो भी हमीदिया अस्पताल में भर्ती जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कोरोना वायरस से पीडित 25 मरीजों में अभी 9 पॉजिटिव मरीज भोपाल में ओर 16 पॉजिटिव मरीज जिला चिकित्सालय रायसेन में भर्ती हैं ।

मृतक के पिता सुखदेव अग्रवाल ने बताया कि उनका पुत्र अमित अग्रवाल टिफिन सेंटर चलाते हैं। कुछ दिन से अमित बीमार चल रहा था। जिसे कुछ दिन पहले रायसेन अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने ध्यान नहीं दिया। तभी उन्हें भोपाल प्रायवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रायवेट अस्पताल वालों ने उसका इलाज करने से मना कर दिया था। तब अमित अग्रवाल को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया था।

सुखदेव अग्रवाल ने बताया कि अमित का एक और छोटा भाई सुमित अग्रवाल भी ज्यादा बीमार है जो कि हमीदिया अस्पताल में ही भर्ती है। वह स्वयं सुखदेव अग्रवाल भी सुगर के मरीज हैं और इस समय वह भी सर्दी खांसी से पीडित होकर बीमार चल रहे हैं।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. एके शर्मा का कहना है कि जिला चिकित्सालय से हमीदिया अस्पताल भोपाल गया था । कोरोना से मौत हो सकती है, रिपोर्ट आने के बाद बताएंगे । ये सच है कि मृतक का छोटा भाई भी हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। हम लोग इनके घर गए थे । पिता सुखदेव अग्रवाल को सुगर की पुरानी बीमारी है।

जिले में ये पहली मौत हैं । इसकी पुष्टि तो उन्होंने कर दी और ये भी बताया कि मृतक का छोटा भाई भी नाजुक स्थिति में है । जिला प्रशासन घबराहट में है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *