भारतीय रेल सेवाओं में सोमवार से बड़ा बदलाव किया गया है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी गई है और अब सफर में करीब 85 मिनट तक के समय की बचत संभव हो सकेगी। पश्चिम मध्य रेलवे के 1 जुलाई से ट्रेनों के नए टाइम टेबल का असर भोपाल से जाने वाली करीब 20 ट्रेनों पर पड़ेगा।

भोपाल-लखनऊ एक्सप्रेस अब 85 मिनट पहले लखनऊ पहुंचेगी। पहले इसे भोपाल से लखनऊ पहुंचने में साढ़े 11 घंटे का समय लगता था। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन रविवार को चलती है।इसकी औसत गति पहले करीब 55 किमी प्रतिघंटा थी, जो अब बढ़कर करीब 65 किमी प्रतिघंटा हो जाएगी। इसमें 9 ट्रेनों के समय 2 ट्रेनों के स्टॉपेज और 9 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने का सीधा असर यात्रा के समय पर पड़ेगा।

हर मंगलवार चलने वाली 11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस 30 मिनट पहले गंतव्य तक पहुंचेगी, क्योंकि इसकी रफ्तार 48 से बढ़ाकर 49 किमी प्रतिघंटा की गई है। रोजाना चलने वाली 12716 नांदड़े एक्सप्रेस 15 मिनट पहले गंतव्य तक पहुंचेगी। इसकी रफ्तार 69 से बढ़ाकर 70 किमी प्रतिघंटा की गई है। इसी तरह हर मंगलवार चलने वाली 12719 इलाहाबाद-हैदराबाद एक्सप्रेस 15 मिनट पहले गंतव्य तक पहुंचेगी। वहीं रोजाना चलने वाली 11015 कुशीनगर-हबीबगंज एक्सप्रेस और 14314 बरेवी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 5 मिनट पहले पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्स. का भोपाल में पहले 20 मिनट रुकती थी, जो अब केलव 10 मिनट ही रुकेगी। वहीं 22909 वलसाड़-पूरी एक्स भी 20 की जगह 10 मिनट के लिए ही भोपाल में रुकेगी।

भोपाल से लखनऊ जाने वाली ट्रेन नंबर 12594 पहले रात में 10.45 में खुलती थी, जो बढ़ाकर 12.10 कर दी गई है।
19304 भोपाल से इंदौर जाने वाली ट्रेन के समय 10.55 (रात) को बढ़ाकर 11.00 (रात) किया गया है।
19712 भोपाल-जयपुर के समय को शाम के 4.35 किया गया है।
22162 दमोह से भापाल जाने वाली ट्रेन का समय सुबह 5 बजे है, जिसे बढ़ाकर 05.05 कर दिया गया है।
59320 भोपाल से उज्जैन जाने वाली ट्रेन का सुबह 06.40 है, जिसे घटाकर 06.35 कर दिया गया है।
भोपाल से दाहोद जाने वाली ट्रेन के समय बदलाव करते हुए दोपहर 12.10 से घटाकर 12.05 किया गया है।

ट्रेन नंबर 11271 इटारसी से भोपाल आने वाली गाड़ी का समय पहले सुबह 09.25 था, जो अब 9.30 में पहुंचेगी।
11272 भोपाल से इटारसी आने वाली ट्रेन दोपहर 12.20 की जगह 12.30 में पहुंचेगी।
22187 हबीबगंज से जबलपुर आने वाली ट्रेन सुबह 10.30 की जगह 10.40 में पहुंचेगी।

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *