ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के भिण्ड देहात थाना में फर्जी आईपीएस बनकर एक युवक कल पहुंचा। फर्जी आईपीएस चेंबर में पहुंचकर टीआई अखिलेशपुरी गोस्वामी की कुर्सी पर बैठ गया। युवक पुलिस की वर्दी में था और कंधे पर अशोक और आईपीएस का वैज लगा देखकर टीआई ने सेल्यूट किया। फर्जी आईपीएस ने टीआई से कहा कि उसके रिश्तेदार भिण्ड निवासी दीपू सोनी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज है। मामले में उसे गलत फंसाया गया है, मामले का डिस्पोट करवा देना। पकडे गए फर्जी आईपीएस को भिण्ड न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसको तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया है, जबकि उसके साथियों को जेल भेज दिया गया।
टीआई ने फर्जी आईपीएस बने युवक से पूछा कि वह किस बैच से हैं। युवक ने कहा कि वह 2014 बैच से है। टीआई ने कहा कि भिण्ड या चंबल संभाग में आपके बैच को कौन अधिकारी पदस्थ हैं। फर्जी आईपीएस ने कहा कि वह वर्तमान में ग्वालियर 13वीं बटालियन में पदस्थ है और उसके साथ के दतिया एसपी मयंक अवस्थी हैं। युवक की बात सुनकर टीआई को शक हुआ। टीआई ने भिण्ड एएसपी डॉ. गुरकरनसिंह से बात की। फर्जी आईपीएस बने युवक की बात टीआई ने भिण्ड एएसपी से मोबाइल पर बात कराई। एएसपी ने अपना परिचय दिया। फर्जी आईपीएस ने एएसपी से पूछा कि आप किस टोली से हो। इतना सुनते ही एएसपी समझ गए कि युवक फर्जी है। एएसपी डॉ. सिंह ने पूछा कि 2014 में आप नहीं थे। युवक ने उल्टे एएसपी से पूछा कि 2014 में आप शुरुआत के या लास्ट के बैच में से किस में थे। इतना सुनते ही एएसपी ने फर्जी आईपीएस से कहा कि टीआई से बात कराएं। एएसपी ने टीआई से कहा कि यह फर्जी है। इतना सुनते ही टीआई ने अपने तेवर बदल दिए और सीएसपी आलोक शर्मा को सूचना दी।
टीआई ने बताया कि पूछताछ में फर्जी आईपीएस बने युवक ने अपना नाम संजय कुमारी सोनी (30) निवासी नैनोर थाना जिगना हाल क्रेशर मोहल्ला दतिया हाल डी-3 दनिश नगर भोपाल बताया। युवक का कहना है कि उसने ग्वालियर एमआईटीएस से बीटेक किया था। इसी के साथ उसने ग्वालियर में ही आईपीएस की तैयारी की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। टीआई ने फर्जी आईपीएस के साथ आए साले आकाश सोनी निवासी अनूपगंज सेंवढा, सढवाई दीपक सोनी निवासी ड्रोलीपार थाना डीपार दतिया, अरशद खान निवासी शंकर कॉलोनी दतिया, असफाक खान निवासी अंगद कॉलोनी सेंवढा और सोनू खान निवासी अंगद कॉलोनी सेंवढा को भी गिरफ्तार किया है।
टीआई गोस्वामी के मुताबिक फर्जी आईपीएस बने युवक की ससुराल दतिया के सेंवढा में है। जबकि उसने बताया कि वह भोपाल स्थित बीएचएसएल कंपनी में नौकरी करता है। युवक की शादी सेंवढा में 2014 में हुई थी। युवक ने ससुरालवालों को बता रखा था कि उसका सिलेक्शन आईपीएस में हो गया है और वर्तमान में भोपाल में पोस्टिंग हैं। युवक 3 महीने पहले ससुराल आईपीएस की वर्दी में पहुंचा और कहा कि वह ग्वालियर की 13वीं बटालियन में आ गया है। टीआई का कहना है ससुरालवालों पर रौब झाडने के लिए अक्सर वह सेंवढा सहित आसपास के थाने में पहुंच जाता था।
टीआई के मुताबिक फर्जी आईपीएस बने युवक ने पूछताछ में बताया कि उसके साले आकाश की दोस्ती भिण्ड निवासी दीपू सोनी निवासी नयागांव हाल राधा कॉलोनी से है। पिछले महीने दीपू का ससुराल में विवाद हो गया था। ससुरालवालों ने दीपू पर मारपीट का मामला देहात थाने में दर्ज करा दिया था। दीपू ने यह बात अपने दोस्त आकाश को बताई। आकाश ने कहा था कि उसके जीजाजी आईपीएस हैं। वह मामले का निराकरण करवा देंगे। इसी के चलते फर्जी आईपीएस देहात थाने पहुंचा और पकडा गया।
एएसपी डॉ. गुरकरनसिंह ने आज यहां बताया कि एक युवक फर्जी आईपीएस बनकर भिण्ड देहात थाने पहुंचा था। टीआई ने बात कराई तो शक हुआ। युवक से बैच के बार में पूछा तो वह सही नहीं बता सका। साथ ही उसकी भाषा भी आईपीएस जैसी नहीं थी। युवक से आईपीएस के बैज, अशोक, एक डंडा सहित गाडी जब्त की है। मामला दर्ज कर आसपास के जिले में पता कर रहे हैं कि इसने कहीं धोखाधडी तो नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *